डोईवाला में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—

 

डोईवाला:—-डोईवाला में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन

एक देश के दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा डोईवाला ब्लॉक सभागार में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बता दे की डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाना था, परंतु भाजपा नेता नितिन बड़थ्वाल की माता जी के आकस्मिक देहांत हो जाने से उनके प्रति शोक व्यक्त करते हुए विचार गोष्ठी स्थगित कर दी गई।

वही दूसरी ओर माजरी मंडल के सभी बूथों पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनको पुष्पांजलि की गई, साथ ही खैरी स्थित नलोवाली माता मंदिर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने डॉ श्यामा मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजकुमार राज, संपूर्ण सिंह रावत, प्रदीप नेगी, नगीना रानी, विक्रम नेगी, नरेंद्र नेगी, लच्छी राम लोधी, चंद्रभान पाल, उत्तम रौथाण, गुरजीत सिंह लाडी, सुषमा चौधरी, आरती लखेडा, संदीप नेगी, अवतार सिंह, विपिन मनवाल, ईश्वर रौथाण, सोनू गोयल, मनीष यादव, रोहित क्षेत्री, सुंदर लोधी, सुनीता नौटियाल, सुमित सजवान, आशा सेमवाल, नवीन जोशी, संजीव लोधी, सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *