डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला:—शिव शक्ति मंदिर में कलश स्थापना के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू
चीनी मिल परिवार ने गार्डन कॉलोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर मैं वृंदावन धाम के पंडित श्री राम उपाध्याय जी द्वारावृंदावन धाम के पंडित श्री राम उपाध्याय जी द्वारा 4:00 बजे से लगभग 7:00 तक श्रीमद् भागवत कथा के महिमा का सुंदर वर्णन किया प्रवचन किया। इस अवसर पर चीनी मिल परिवार की महिलाओं द्वारा हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। पूजन के बाद कलश स्थापना कराई गई।
सोमवार को डोईवाला चीनी मिल परिवार ने गार्डन कॉलोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर मैं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जिसमें श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ करने के लिए वृंदावन धाम के पंडित श्री राम उपाध्याय जी द्वारा वृंदावन धाम के पंडित श्री राम उपाध्याय जी द्वारा मंदिर में कलश पूजन किया गया। इसके बाद मील बाजार स्थित हनुमान मंदिर से महिलाओं द्वारा कलश में जल भर महिलाओं ने सिर पर कलश रख कलश यात्रा का वृंदावन धाम के पंडित श्री राम उपाध्याय जी की उपस्थिति में मिल बाजार से होते
खेड़ा मंदिर,खेली रोड से चीनी मिल गार्डन कॉलोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर में पहुंच पंडित जी द्वारा पूजा अर्चना विधि विधान से कलश की स्थापना की और
उपस्थित अपर जिलाधिकारी प्रशासन व डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निर्देशक श्री शिव कुमार बरनवाल पीसीएस अधिकारी, इसके साथ वृंदावन धाम के पंडित श्री राम उपाध्याय ने कथा शुभारंभ करते हुए भागवत की महिमा पर प्रवचन किया। कथा उन्हें इसकी महिमा को भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं वर्णित किया है और पुरुषोत्त्म मास में कथा श्रवण का विशेष फल प्राप्त होता है। पंडितजी श्री मोती राम शर्मा, पंडितजी रामा उपाध्याय, पंडितजी दीपक जी द्वारा आरती की।
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक कर्ता समस्त शुगर मिल परिवार संरक्षक श्री कृष्ण पाल शर्मा, श्री आशुतोष अग्निहोत्री, प्रीति अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज पांडे, महामंत्री कमल बहादुर, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार, उप कोषाध्यक्ष प्रभु विश्वकर्मा, मंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि डोईवाला चीनी मिल गार्डन कालोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 20 जून 2022 से 26 जून 2022 तक आयोजन किया जाएगा और 27 जून को विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन पूजन कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। कलश यात्रा एवं कथा में उपस्थित अर्चना अग्निहोत्री, श्रीमती इंदु पांडे,सविता शर्मा देवी प्रिया देवी अंजू त्यागी उषा श्रीवास्तव रजनी प्रभा पांडे कुमारी प्रति प्रतिमा पांडे ,अंजना नीतू अर्चना बबीता विश्वकर्मा, सुषमा चौधरी आर्य रीना सुरभि रेखा नीता आशा प्रियंका पुष्पा गेरा मधु शर्मा मधु लता शर्मा कांति देवी, सुशील जायसवाल सुमिंदर कुमार अमर भारती अरविंद शर्मा दीपक कुमार राहुल कुमार राहुल विश्वकर्मा तुषार उपाध्याय अखंड प्रताप सिंह आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।