डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला पुलिस ने 100 पव्वे देशी शराब के साथ युवक को दबोचा
उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
थाना डोईवाला पर पूर्व से टीम गठित को थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाए जाने हेतु को आवश्यक निर्देश दिये गये।
थाना डोईवाला पर गठित टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए प्रभावी चैकिंग कर चौकी गेट जौलीग्रांट थाना डोईवाला पर अभियुक्त संदीप सिंह को 100 पव्वे देशी शराब जाफरन मो.सा.प्लैटिना स.-UK07AE-4792 पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में का0 शशिकांत और सुमित चौधरी शामिल रहे।