डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला चौक से स्कूटी गायब होने का डोईवाला की पुलिस ने किया 5 मिनट में खुलासा
जानकारी के अनुसार डोईवाला की पत्रकार ज्योति यादव की स्कूटी कालू दूध डेरी के पास खड़ी हुई थी जब ज्योति यादव वापस आई तो स्कूटी गायब देख परेशान हो गई।
जिस पर उन्होंने तुरंत डोईवाला कोतवाली में सूचना दी और मदद की गुहार लगाई सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची ओर मौके पर पहुंच डोईवाला चीता पुलिस के सिपाही अमित राणा व सिपाही नीरज कुमार ने जांच शुरू की और जांच के बाद पता चला कि कोई व्यक्ति गलती से अपनी स्कूटी की जगह पत्रकार ज्योति यादव की स्कूटी लेकर चला गया था पुलिस उसे तुरंत लेकर मौके पर आई और स्कूटी को ज्योति यादव को सौंप दिया।
सिपाही अमित राणा पहले भी अपनी ऐसी कामयाबी कई बार दिखा चुके है जिससे वह डोईवाला कोतवाली के एक ईमानदार सिपाही कहे जाते है।