डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला पुलिस द्वारा 50 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ 01 युवक को किया गिरफ्तार
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना डोईवाला क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गठित पुलिस टीम द्वारा अभियान के अनुपालन में सतनाम ढाबे के पीछे सुनसान सड़क के पास चैकिंग संदिंग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान के 01 शराब तस्कर के पास से 50 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद किये । उक्त व्य़कित ने अपना नाम नवीन तोमर पुत्र शिव तोमर निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून बताया ।
उक्त व्यक्ति से वरामद अवैध शराव के संबन्ध में थाना डोईवाला पर आबकारी अधिनियम बनाम नवीन तोमर पंजीकृत किया गया