डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
डोईवाला के भानियावाला में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आजादी के 75 साल पूरे होने पर यूपीएससी और टीएचडीसी द्वारा बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम मे सौरभ मैथानी और उनकी टीम ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जागरूकता पर आधारित नाटक का मंचन किया, नाटक के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया व बिजली के लाभ व हानि की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला और ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, एसडीएम युक्ता मिश्रा, यूपीसीएल और टीएचडीसी के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के ग्राम प्रधान, नगर पालिका सभासद, भाजपा के तमाम मंडल अध्यक्ष के साथ सैकड़ों की संख्या में आम जन ने कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम का उद्देश्य आम जन के सामने केंद्र और राज्य सरकारों की बिजली के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों के साथ ऊर्जा निगम और टीएचडीसी की योजना और उत्पादन को आम जन के सामने रखना था।