डोईवाला टोल प्लाजा पर महिला कर्मचारी को बाइक ने मारी टक्कर


डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—

 

डोईवाला टोल प्लाजा पर हुई महिला कर्मचारी और बाइक की जोरदार

टक्कर, देखिए पूरा वीडियो….!

डोईवाला। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुई दुर्घटना में महिला कर्मचारी हुई गंभीर रूप से घायल। यू तो आए दिन लच्छीवाला टोल प्लाजा किसी न किसी कारण से चर्चाओं का विषय बना ही रहता है। वहीं दूसरी ओर टोल बनने के बाद से यह लगातार दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा होता जा रहा है, टोल प्लाजा पर एक के बाद एक कई हादसे व सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है।

वही एक और दुर्घटना का शिकार हुई एक महिला जो कि टोल प्लाजा पर कार्यरत थी ।
यह महिला कर्मी तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गई, जिस कारण वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई। मौके पर मौजूद अन्य टोल कर्मियों द्वारा उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें गंभीर चोटें पहुंची है बताया जा रहा है ।

बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हुए और उन्हें भी कई चोटे आई। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से देखा गया की महिला कर्मी एक कैबिन से दूसरे कैबिन बिना सड़क की दोनो ओर ध्यान दिए बस दौड़ी चली जा रही थी, जिसका बाइक चालक को कोई अंदाजा भी नहीं था।

बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण चालक गति को कम करने का प्रयास भी नही कर सका। देखते ही देखते लच्छीवाला निवासी महिला कर्मचारी बाइक की चपेट में आ गई और दुर्घटना ग्रस्त हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *