डोईवाला। नगर पालिका परिषद द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक और डेंगू से बचाव के लिए बृहस्पतिवार को विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कबाड़ी की दुकानों पर पालिका की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
साथ ही गंदगी व लारवा मिलने पर कुल चार दुकानदारों पर जुर्माना लगाकर ₹10,000 रुपए वसूले गए व चार दुकानदारों से पॉलीथिन का प्रयोग करने पर 8,700 का जुर्माना वसूला गया।
नगर पालिका द्वारा सभी से पूर्व में अपील की गई थी कहीं पर भी ज्यादा देर तक साफ पानी एकत्रित ना होने दें और अगर कहीं अत्यधिक मात्रा में साफ पानी हैं तो उसकी सूचना पालिका को अवश्य दें ताकि तय समय पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया जा सके।
आप सब की जागरूकता से ही डेंगू से बचाव हो सकता है। इस दौरान टीम में सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत परमीत कुमार, शुभम, अमित आदि लोग उपस्थित रहे।