शहीद उधम सिंह के 82वें बलिदान दिवस को किया याद

 

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-

 

डोईवाला:—आज शहीद उधम सिंह के 82 वे बलिदान दिवस पर शहीद स्मारक, बुल्लावाला में शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर मनोज कांबोज ने शहीद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहां की शहीद उधम सिंह ने 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला नरसहार का बदला 21 साल बाद लंदन में जाकर लिया था,

 

जहां पर अंग्रेज सरकार ने उन्हें आज ही के दिन 31 जुलाई 1940 को फांसी दे दी थी. उनके बलिदान ने देश के अंदर चल रही आजादी की लड़ाई को एक नया मुकाम दे दिया था जिसके बाद अंग्रेज सरकार घबरा गई थी. और देश के अंदर आजादी की लड़ाई और तेज हो गई थी

इस मौके पर भाजपा नेता नरेंद्र सिंह नेगी ने 1962 की लड़ाई में शहीद हुए चिरंजीलाल सेमवाल के भाई शांति प्रसाद सेमवाल को भी सम्मानित किया ,श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में कर्नल एस मटारू, जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह, मंडल अध्यक्ष राज कुमार ,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह तड़ीयाल, प्रताप सिंह बिष्ट, ओमप्रकाश कंबोज दिनेश कांबोज, कुसुम शर्मा ,संजीव लोधी ,राकेश लोधी, विजय कांबोज देवपाल , नरेश कांबोज, मनीष कुमार, लोकेश कुमार, जगदीश कांबोज ,अवतार सिंह , सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल ,ललित जयसवाल ,नीरज प्रजापति, शिवप्रसाद सती, पंकज बहुगुणा, प्रेम कुमार ,शुभम कांबोज सहित ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शहीद स्मारक में पेड़ भी लगाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *