डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
डोईवाला शक्ति भवन मंदिर के पास एक रोडवेज बस जो कि देहरादून रोड़ से शक्ति भवन मंदिर की तरफ से तेज रफ्तार में निकल रही थी जिसकी चपेट में सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति को बस UK 17p ,A 0361 ने जोरदार टक्कर मारी और उसके ऊपर चढ़ा दी,
सूचना मिलते ही डोईवाला कोतवाली चीता पुलिस अभिषेक व आनंद पहुंचे, तुरंत ही रोडवेज बस का ड्राइवर वह कंडक्टर मौके से फरार हो गए, चीता पुलिस व्यक्ति की हालत को देखते हुए उसे जॉली ग्रांट हिमालयन अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों द्वारा उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना करीब 4:00 से 4:30 बजे की बताई जा रही हअभी तक जिस व्यक्ति को बस ने कुचला , उसकी कोई पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस जांच में जुटी..वहीं उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है।