पोखरी थाने में पुलिस ने चलाया नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—–

डोईवाला की रानी पोखरी थाने में पुलिस ने चलाया नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना रानीपोखरी द्वारा नशे और नशीले पदार्थ व दवाइयों की खरीद फरोख्त पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है,
वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी डोईवाला की अध्यक्षता में आज सोमवार को क्षेत्र  के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों व स्वामियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया और लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया
इस दौरान प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने पर जोर देते हुए कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति नशीली दवाइयों विक्रय करता है ,,,,तो इसकी तुरंत जानकारी पुलिस को दी जाए ,इसके अलावा चिकित्सक के परामर्श के बिना  मेडिकल स्टोर संचालक किसी प्रकार की दवाई बिक्री ना करें, इसके अलावा सभी मेडिकल स्टोर संचालकों व मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि नाबालिक बच्चों को नशीली दवाइयों बिक्री ना करें , यदि ऐसा करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

 

जानिए गोष्ठी मे उपस्थित सभी मेडिकल स्वामियों/संचालकों को  दिये गये निर्देश 

1 – प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का क्रय विक्रय नहीं करेंगे।
2 – यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन या आदतन किसी नशीली दवाई का विक्रय करता है तो उसकी सूचना तुरंत थाने को देंगे।
3 – चिकित्सा परामर्श पर्ची के बिना किसी भी प्रकार की नशीली दवाई का विक्रय ना करें।
4 – किसी भी दशा में बिना अभिभावक के साथ के नाबालिग बच्चों को नशीली दवाइयों का विक्रय ना करें।
5 – पुलिस द्वारा उपरोक्त सन्दर्भ मे चैकिंग किए जाने पर मेडिकल स्टोर स्वामी या संचालक द्वारा इस प्रकार का कोई कार्य व अनियमितता प्रकाश मे आने पर संबन्धित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *