डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला कोतवाली की रानीपोखरी पुलिस ने 96 पव्वे शराब के साथ नरेन्द्र नगर बाईपास तिराहे से तस्कर गिरफ्तार
डोईवाला कोतवाली की थाना रानीपोखरी पुलिस ने किया एक शराब तस्कर को 96 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा गठित टीम को अवैध शराब, चरस, गांजा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है
इस अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा चैकिंग करते हुए, नरेन्द्रनगर बाईपास तिराहा रानीपोखरी से अवैध शराब की तस्करी करते अभियुक्त गोलू उर्फ दिनेश कुमार, पुत्र रमेश कुमार निवासी गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी ऋषिकेश को, 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।