*डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला। थाना रानीपोखरी पुलिस ने नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान में चलाई पाठशाला। रविवार को रानीपोखरी पंचायत घर में पुलिस द्वारा पाठशाला लगाई गई।
थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा ग्राम पंचायत रानीपोखरी के पंचायत घर में ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी तथा गांव की समस्त महिलाओं तथा विभिन्न समूहों से जुड़ी महिलाओं के साथ ग्राम जन जागरूकता के लिए गोष्ठी का आयोजन किया।
इस दौरान उपस्थित सभी महिलाओं को नशे से होने वाले कुप्रभाव व नशे से बचाव, रोकथाम संबन्धी तथ्यो तथा साइबर संबंधी अपराधों एवं यातायात नियमों की जानकारी तथा अपने बच्चों को हेलमेट पहनने आदि की जानकारी दी।
गोष्ठी में आयोजित सभी महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप गोरा शक्ति ऐप मोबाइल ऐप व अन्य लाभप्रद एप की जानकारी देकर वर्तमान मे नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग किए जाने की अपील की।