डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला। नगर पालिका परिषद द्वारा सोमवार को
पालिका सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा सुमित्रा मनवाल एवं संचालन अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी द्वारा किया गया।
बैठक में ईओ नेगी ने बताया केंद्र सरकार द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान से सबको वाकिफ करवाया। कहा की नगर पालिका द्वारा एक प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी, जिसमें पालिका के निवासी अपने घर के उच्च स्थान पर तिरंगा लगाकर सेल्फी लेंगे। जिसकी सेल्फी सर्वोत्तम होगी उसको धनराशि के रूप में धनराशि दी जाएगी।
साथ ही डोईवाला श्मशान घाट निर्माण, डोईवाला चौक पर शहीद दुर्गा मल्ल की प्रतिमा एवं 100 फीट की ऊंचाई का राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किए जाने के संबंध में पालिका द्वारा तैयार की गई कार्य योजना का प्रोजेक्शन दिया गया।
डोईवाला चौक पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का प्रस्ताव सभासद गौरव मल्होत्रा द्वारा दिया गया था, जो की पालिका की बैठक में पारित कर लिया गया था। श्मशान घाट डोईवाला में रखी गई सुविधाओं के प्रावधानों पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन एवं वरिष्ठ व्यापारी रामनिवास ने अपने सुझाव दिए थे।
बैठक के पश्चात नगर पालिका परिषद डोईवाला की अध्यक्षा सुमित्रा मनवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रथ को नगर में रवाना किया और सभी नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने हर घर तिरंगा अभियान में जरूर शामिल हो।
इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, सभासद संगीता डोभाल, संदीप नेगी, प्रदीप सिंह नेगी, ईश्वर रौथान, व्यापारी ईश्वर चंद्र अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, प्रवीन अरोड़ा, सुबोध जिंदल, राकेश डोभाल, मनमोहन नौटियाल, जगदीश गोयल, कुलदीप खत्री, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य, सफाई निरीक्षक सचिन रावत आदि उपस्थित।