छात्र छात्राओं ने निकाली भव्य तिरंगा जागरूकता रैली

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में मंगलवार को तिरंगा जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया।

रैली में सैकड़ो छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, एनसीसी के कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मंच का संचालन डॉ राखी पंचोला ने किया।

प्राचार्य डॉ डी सी नैनवाल के नेतृत्व में भारत माता की जय के जयकारे लगाते हुए छात्र-छात्राएं ने डोईवाला चौक एवं केशवपुरी बस्ती में देशभक्ति के गीत एवं नारे लगाते हुए रैली को सफल बनाया।

रैली में छात्र-छात्राओं का जोश और देश भक्ति देखकर स्थानीय क्षेत्रवासियों ने भी इसमें सहयोग किया व उनमे भी उत्साह देखते ही बन रहा था। डॉ डी एन तिवारी, प्रो शुक्ला एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के संयोजक डॉ अफरोज इकबाल ने तिरंगे के महत्व, इतिहास व भारत राष्ट्र की महिमा बताते हुए अपने विचार रखे।

रैली समाप्त कर महाविद्यालय वापस आने के उपरांत प्राचार्य डॉ डी सी नैनवाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है, हम सभी को अपने कार्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए। कहा कि शिक्षक एवं शिक्षार्थी यदि साथ में मिलते हैं तो भारत का उदय निश्चित है।

छात्र छात्राओं में विवेक लोधी, सुषमा, सिमरन, सुरेखा एवं सोनाली काला ने गीत प्रस्तुत किया। अमृत महोत्सव कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर बलूरी एवं सह संयोजक डॉक्टर अंजली वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में डॉ डी पी सिंह, डॉ आर एस रावत, डॉ नवीन कुमार नैथानी, डॉ सेठी, डॉ अनिल कुमार, डॉ प्रीतपाल, डॉ पूनम पांडे, डॉ त्रिभुवन, डॉ नूर हसन, डॉ किरण जोशी, डॉ रेखा नौटियाल, डॉ खाती, डॉ पूनम रावत, डॉ कंचन सिंह, डॉ उषा नेगी, डॉ पल्लवी उप्रेती, डॉ पूनम धस्माना, मनीषा सारस्वत, डॉक्टर प्रवीण मैठाणी, विनोद कुमार, स्नेहलता, शोभा देवी, सविता, टीका राम मुकेश राज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *