डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला में खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया दुकानदारों को नोटिस जारी
डोईवाला। उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को डोईवाला और भानियावाला में मिठाई की दुकानों से सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे और जिन दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं थे,
उन्हें नोटिस जारी किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि कुमाई स्वीट शॉप, शुद्ध स्वीट शॉप, जायसवाल स्वीट शाप, जेके ट्रेडर्स, लक्ष्मी स्वीट शॉप, आनंदा स्वीट शॉप से सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और यदि जांच के नमूने फेल पाए गए, तो दुकान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।