डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—–
डोईवाला:—-आज विहिप दुर्गा वाहिनी मात्रशक्ति ने डोईवाला के पुलिस थानों में महिलाएं थाली सजा कर पहुंच गई, रक्षाबंधन कल है लेकिन, बीच रास्ते पर, घरों में और बदमाशों से बचाने वाले पुलिसकर्मियों को राखी बांधने दुर्गा वाहिनी की मातृशक्ति डोईवाला कोतवाली मे रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया । इस मौके पर पुलिस कर्मियों के राखी बांधकर महिलाओं की सुरक्षा का वचन लिया ।
जिसमे सबसे पहले प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल को रक्षाशूत्र बांधा गया। पश्चात बाकी सभी पुलिस भाईयों को रक्षाशूत्र बांध कर,जोलीग्रांट चौकीइंचार्ज उत्तम रमोला व लालत्पड चौकीइंचार्ज विक्रेद्र कुमार चौधरी व सम्स्त भाईयों को रक्षाशूत्र बांधा गया।
मौके पर विहिप के जिला सहमंत्री सतबीर सिंह मखलोगा, प्रखंड मंत्री अभिषेक चौहान, जिला समरसता प्रमुख संतोष राजपूत, प्रखंड संयौजिका दुर्गा वाहिनी, सोनाली नेगी,
सह संयौजिका, शीतल, प्रखंड संयौजिका मात्रशक्ति सुषमा जी सहसंयौजिका, मात्रशक्ति आशा रावत , क्रिस्टी , टीना ,नीतिका, शालिनी आदि कार्यकरता उपश्तिथ रहे ।