डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला:—आजादी के अमृत महोत्सव पर आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार को डोईवाला विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए, उनकी प्रतिमाओं को गंगाजल से स्नान कराने के उपरांत फूल माला अर्पित करते हुए भारत माता की जय कार लगाई गई।
सर्वप्रथम शहीद दीपक द्वार पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत माता जिंदाबाद के जयकार लगाए और इसके उपरांत हिमालयन चौक पर अमर शहीद श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किए गए।
तदोपरांत चांदमारी चौक पर अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर जलाभिषेक कर माल्यार्पण करते हुए शहीद स्थल साफ सफाई की गई। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम के तहत बुलावाला स्थित शहीद उधम सिंह पार्क एवं खैरी रोड पर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष डिंपल सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष प्यारा सिंह, जसवीर सिंह, विजय पाठक, जिला प्रवक्ता ए एस रावत, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष भजन सिंह, अथर अली, शुभम लोधी, भरत लोधी, इकबाल मलिक, रिहाना प्रवीण, आयशा खान, बबीता कंडवाल, मुकेश पांडे, मोहम्मद तालिब आदि मौजूद रहे।