डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट >
डोईवाला। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के निर्देशों पर पालिका टीम ने चलाया सोमवार को विशेष अभियान। पॉलिथीन के खिलाफ विशेष अभियान में पालिका टीम ने हाट बाजार भानियावाला का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कुल पांच व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया और 5,200 का दंड वसूला। इस टीम में सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, परमीत, अमित कुमार, नीरज, तपस, अमित, विनोद, शुभम आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
वही दूसरी ओर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा एवं 100 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज रेलवे रोड डोईवाला में स्थापित किए जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी द्वारा रेलवे रोड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 25 अगस्त को होने वाले शिलान्यास समारोह का जायजा लेने पहुंचे डोईवाला के वरिष्ठ व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल, चंद्रमोहन कोटियाल, भारत भूषण गुप्ता एवं पालिका के लेखाकार सतीश चमोली, कुलदीप खत्री।