डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला। भोगपुर स्थित पंचायत घर में सोमवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला समेत 13 विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिविर में प्रतिभाग किया।
शिविर में मौके पर ही कुछ समस्याओं का निस्तारण किया गया। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा एक विकलांग व्यक्ति को विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बहुउद्देशीय शिविर के दौरान ऋषिकेश उप जिलाअधिकारी भी उपस्थित थे।
विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की आगे भी इस तरह के बहुउद्देशीय शिविर आयोजित होते रहेंगे, ताकि जन समस्याओं का समाधान मौके पर ही अधिकारियों द्वारा किया जाए। और जनता को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भोगपुर संजीव नेगी, विक्रम नेगी, पुनीत रावत, अतुल पुंडीर, अरुण शर्मा, सतीश सेमवाल, नवीन चौधरी, नरदेव पुंडीर, धर्मपाल सिंह, महीपाल सिंह कृषाली आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।