डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला। राज्य में कई वर्षो से यूकेएसएससी व यूकेपीएससी, विधानसभा प्रशासन एवं के सरकारी विभागों द्वारा की जा रही नियुक्तियों में गंभीर भ्रष्टाचार एवं घोटालों की शिकायत पाई गई।
जिसकी जांच को लेकर यूकेडी ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया और सीबीआई से जांच की मांग की। इन भ्रष्टाचारों की शिकायत की जांच वर्तमान में राज्य की सरकारी एजेंसियां कर रही है।
जिस पर यूकेडी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को राज्य सरकार की एजेंसियों पर विश्वास नहीं है। जनता का मानना है की सरकार में बैठे भ्रष्ट राजनेता व अधिकारी, जिनका भ्रष्टाचार एवं घोटालों को संरक्षण प्राप्त है उन पर जांच एजेंसी हाथ नहीं डालेंगे। जिस कारण दोषी बच जाएंगे।
जिस पर उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा प्रशासन एवं अन्य सरकारी विभागों में बीते 10 वर्षों से हुई नियुक्ति की जांच सीबीआई से करवाई जाए। जिससे उत्तराखंड के होन हारो को न्याय मिल सके।