डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:——
डोईवाला:—-धारकोट ग्राम सभा के कपकोट ग्राम वासियों ने भू माफियाओं पर अवैध तरीके से जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है । ग्रामवासियों का कहना है कि बाहर की एक कंपनी द्वारा ग्रामीणों की कृषि भूमि को जबरदस्ती कब्जाया जा रहा इस विषय मे पत्राचार के माध्यम से जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया है पर भू माफियाओं पर कार्यवाही ना होने के कारण ग्रामीणों मे रोष है
ग्रामीण विरत सिंह का कहना है कि चावाईस इन मोटल्स नामक कम्पनी ने हमारा जंगल जाने तक का रास्ता भी बंद कर दिया है, और जो कि हमारा गांव पहाड़ो में आता है तो नेटवर्क की परेशानी से जूझना पड़ रहा है किसी भी परेशानी को लेकर हम लोग किसी भी विभाग से बातचीत नहीं कर पाते, ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही की जाए और हमें इंसाफ मिले।
वहीं दूसरी ओर चावाईस इन मोटल्स के कर्मचारी सुनील द्वारा बताया गया कि हम कोई गलत कार्य नहीं कर रहे हैं हमारे पास जमीन के सभी कागजात मौजूद हैं और उन्होंने बताया कि जिस जमीन का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं उस जमीन को उन्हीं के दादा परदादा द्वारा कंपनी को बेचा गया था।