डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-

सिपेट देहरादून में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ‘फ्रेशर्स पार्टी’

सिपेट, केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) डोईवाला, देहरादून में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स स्वागत समारोह “आरम्भ – 22” का आयोजन किया गया | इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शुरू होने से पहले माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन की गई | इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक ने सभी प्रवेशित नव विद्यार्थियों का स्वागत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आप सब सिपेट के गौरवशाली परिवार के सदस्य हैं और यह भी कहा कि फ्रेशर्स पार्टी का उद्देश्य नए छात्र – छात्राओं का सभी मौजूद छात्र – छात्राओं से तालमेल बढ़ाना, आपस में घुलना – मिलना और अपनेपन की स्थापना करना होता है, जब सीनियर और जूनियर एक साथ काम करते हैं, तो वे एक शानदार टीम बना सकते है और कहा की छात्र – छात्राओं को अपने समावेशी विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए | कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिसमे सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग, जोक्स, शायरी, मिमिक्री, स्किट आदि रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया | शालिनी और सिमरन के नेतृत्व में लोकप्रिय गीत दूंगे नालूगे नृत्य भी आकर्षक का केंद्र रहा | जतिन निशाद, शालिनी, मुकुल, श्रेया, नवजीत, श्वेता, आदि ने डांस कर सबको मोहित कर दिया और मोहित और जतिन के ग्रुप ने लेज़ी डांस कर सबका खूब मनोरंजन किया एवं नवजीत और उनके ग्रुप ने मिक्सअप राधा गाने पर नृत्य प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया | कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फ्रेशर डी पी टी के शिव प्रताप सिंह एवं डी पी टी की जिया नेगी को मिस फ्रेशर और मिस्टर अटायर आकाश को एवं अंकिता रावत मिस अटायर के ख़िताब से नवाजा गया साथ ही साथ बेस्ट एंकर मिस्टर मनीष को और स्पेशल सिंगल परफॉर्मेंस मिस्टर शिवम, बेस्ट डबल परफॉर्मेंस सिमरन और अमनप्रीत, और पढाई में संस्थान का नाम आल इंडिया रैंकिंग में सिपेट का गौरव बढ़ाने के लिए डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टेक्नोलॉजी (डी.पी.एम.टी) के अनुराग मेहता और डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (डी.पी.टी) की रिया भण्डारी को भी पुरस्कृत किया गया |
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी ने शिक्षक एवं विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक कार्यक्रम को पूरा करने के लिए धन्यवाद एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *