डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला:—आंदोलन का 22 वा दिन सीवरेज प्लांट नकरौंदा पिंडर वाली के विरोध में
आज धरने पर धरने नकरौंदा के पूर्व प्रधान बुद्धि देव सेमवाल रोहित पांडे ने कहां आज धरने का 22 वा दिन हो गया है लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है और सरकार बार-बार जन भावनाओं का अपमान कर रही है जबकि इस सीवरेज प्लान्ट के विरोध में और जगह के लोगों का भी समर्थन मिलना शुरू हो चुका है जो किसी भी समय भयानक रूप ले सकता है श्री श्री सेमवाल ने मांग की की दुल्हनी जो नदी है वहपेयजल की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसके बनने से सारे पेयजल स्रोत जो गांव की हेड पंप के माध्यम से बोरिंग के माध्यम से पानी उपलब्ध कराते हैं अगर इस प्लान्ट के बनने से निश्चित है कि हजारों की संख्या में हैंडपंप दूषित हो जायेगे ओर लोग दूषित जल पीने को मजबूर होंगे और जिससे क्षेत्रीय जनमानस के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ेगा सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द इस प्लांट को दूर जंगल के बीच जहा पर जगह उपलब्ध है वहा पर शिफ्ट किया जाए आज धरने में उपस्थित लोग। श्रीमती कीर्ति खंडूरी नीरू फरस्वान बिना नेगी मीरा संगीता रावत दिव्या नेगी उषा सेमवाल दीपा बिष्ट लक्ष्मी रावत सीता नेगी संगीता बिष्ट सरिता रावत