“आप”कार्यकर्ता अमित विश्नोई को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि….।

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—

 

–”आप”कार्यकर्ता अमित विश्नोई को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि….।

– आज आम आदमी पार्टी कार्यालय डोईवाला में स्वर्गीय अमित विश्नोई को श्रद्धांजलि दी गई। सभी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर नम आंखों से 2 मिनट का मौन एवं श्रद्धांजलि दी गई।
आपको बता दें कि पिछले 4 दिन पहले बिजनौर मे एक्सीडेंट हो जाने के कारण अस्पताल में चल रहे,उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था। जिससे तमाम आम आदमी पार्टी में शोक की लहर है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि अमित विश्नोई ऐसे कार्यकर्ता थे जो सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलते थे, पार्टी में बहुत पुराने होने के साथ-साथ उन्हें बहुत ज्यादा अनुभव था वह लगातार सभी लोगों को पार्टी के लिए मिलजुल कर काम करने के लिए कहते थे और उत्तराखंड में वह पार्टी का प्रचार प्रसार में सबसे आगे रहे।
जिला अध्यक्ष सरदार भजन सिंह ने खेद प्रकट करते हुए कहा की एक युवा और खुश दिल इंसान इस दुनिया से चला गया, पार्टी उनकी कमी शायद कभी पूरी ना कर पाए, और उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अमित बिश्नोई के परिवार पर जो दुख की घड़ी है उसमे साथ है और आगे भी साथ रहेगी।
हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उस पुण्य आत्मा को अपने चरणों में जगह दे। श्रद्धांजलि देने वालों में डोईवाला विधानसभा प्रभारी विजय पाठक डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह जिला प्रवक्ता डोईवाला विधानसभा ए एस रावत सह प्रभारी जसवीर सिंह ,विधानसभा संगठन महासचिव गोपाल शर्मा विधानसभा उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक संगठन,इकबाल तगाला,आप नेत्री सोनी कुरैशी,उपाध्यक्ष यामिनी सिंह, उपाध्यक्ष सम्पन्न सिंह, सह सचिव सुमन गुप्ता ,राजेश कुमार,जसपाल सिंह,मयंक पाल,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *