डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला के नगर पालिका सभागार में सपा नेता मुलायम सिंह को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
सपा संस्थापन मुलायम सिंह यादव के निधन पर की शोक सभा आयोजित की गई
मंगलवार को नगर पालिका सभागार में सर्वदलीय शोक सभा आयोजित कर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर वक्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि द और कहा की धरतीपुत्र मुलायम सिंह जैसा नेता ना तो देश में पहले हुआ है और ना होगा समजावादी पार्टी के साथ साथ सभी राजनैतिक दलों के प्रिय नेता थे मुलायम सिंह कहा की राजनीती मे उनका व्यक्तित्व बहुत ऊंचा रहा हैं सपा नेता फुरकान अहमद ने बताया की नेताजी के सपनो का उत्तराखण्ड आज भी नहीं बना हैं उन्होंने जो प्रस्ताव उत्तराखंड का दिया था उसकी राजधानी गैरसेंण थी कहा की नेताजी हमेशा उत्तराखंड के हितेषी रहे हैं और उनके जाने का दुःख बहुत हैं श्रद्धांजलि देने वालों में कांग्रेस नेता अब्दुल रज्जाक, हाजी अमीर हसन, किसान नेता सुरेंद्र सिंह खालसा, गुरदीप सिंह, तजेंद्र सिंह, कम्युनिस्ट नेता जाहिद अंजुम, भाजपा नेता रामेश्वर पांडे, टम्स मैसी, तोकीर हसन, सलीम अंसारी, मेहताब अली, शराफत सलमानी, रियासत सलमानी आदि शामिल थे।