देहरादून। प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में पलटन बाजार मुन्नूगंज में अभियुक्त मनोज गोयल उर्फ बंटी पुत्र चंद्र किशोर गोयल को बिभिन ब्रांडों की 60 बोतल विदेशी मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है दबिश के दौरान उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौड़, उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, आबकारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भंडारी, प्रधान आबकारी सिपाही राकेश नाथ, आबकारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भंडारी भी टीम में रहे सिंह, दीपेंद्र चौहान, मौके पर उपस्थित रहे।