रुद्रकी क्षेत्र की नगला इमरती में आज जनता कैबिनेट पार्टी की लॉक सभा सांसद प्रत्याशी भावना पाण्डेय ने खेल के मैदान में हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि खेलना हमें स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है और खेल की भावना से आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस आयोजन में भावना पाण्डेय ने टूर्नामेंट को शुरू करने से पहले टॉस उछाल किया और उद्घाटन मैच के दौरान ढंडेरा टीम और कलियर टीम के बीच मैच हुआ।
भावना पाण्डेय ने मैच के दौरान बताया कि खेल मनोबल को बढ़ाने का एक शानदार तरीका है और विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए ताकि वे अपनी प्रतिभा को सार्वजनिक कर सकें। उन्होंने आगे बढ़कर खेलने वाली टीमों को उनकी शुभकामनाएं दी और उन्हें ईनामों के लिए शुभकामनाएं दी। टूर्नामेंट का फाइनल तीन जनवरी को होगा, जिसमें जीतने वाली टीम को 21000 रुपये और उपविजेता को 5100 रुपये का इनाम मिलेगा।