ऋषिकेश। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत चीला बैराज मार्ग से ऋषिकेश की ओर आ रहे वन विभाग के सरकारी जीप का टायर फट जाने के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में वन विभाग अधिकारी समेत 4 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। सोमवार को चीला बैराज मार्ग से ऋषिकेश की ओर आ रही वन विभाग की सरकारी जीप का टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई। इस दुर्घटना में चीला रेंज के वन अधिकारी समेत चार की मौत, पांच घायल और एक लापता हैं। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर पांच घायलों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया, जबकि एक अभी लापता हैं। जिसके चलते टीम नदी में सर्च अभियान चला रही है। थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि वन विभाग की जीप में वन अधिकारी समेत दस वनकर्मी चीला बैराज मार्ग से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे, अचानक वन विभाग की जीप का टायर फट जाने के कारण जीप अनियंत्रित होकर पेड से जाकर टकरा गई। इसमें चार की मौत, पांच घायल और एक लापता हैं, जिसके चलते एसडीआरए का सर्च अभियान जारी है। मृतकों की पहचान चीला रेंज अधिकारी शैलेश घिल्डियाल, वन दरोगा सैफ अली, डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानि एवं कुलराज सिंह एवं एक अन्य के रूप में की गई है। पांच अन्य घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, एक महिला वार्डन लापता है।