ऋषिकेश। दिल्ली से यहां घमने आए चार दोस्तों में से एक गंगा की तेज धारा की जद में आकर डूब गया। एसडीआरएफ की डीप डाइवर ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला।
सोमवार को दिल्ली से चार दोस्त यहां घूमने आए थे। दोपहर बाद चारों लक्ष्मणझूला के पास गंगा में स्नान के लिए उतरे। इसी दौरान पंजाबी बाग, दिल्ली निवासी अमित गौतम गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गया। दोस्तों ने मदद के लिए हो हल्ला किया। मगर, तब तक अमित नजरों से ओझल हो गया।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के डीपी डाइवर शिवम ने 15/20 फीट गहराई से युवक को बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। मिल रही जानकारी के मुताबिक युवक की मौत हो गई। हालांकि अभी सक्षम स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविेंद्र सजवाण ने बताया कि डूबे हुए युवक को बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया है। युवक चेतना मे नहीं है