पीएम के ऋषिकेश आगमन से पूर्व सीएम धामी ने किया भूमि पूजन

ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व तैयारियां जोरों पर है। प्रधानमंत्री मोदी ११ अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल ग्राउंड में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

इससे पूर्व उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ आईडीपीएल ग्राउंड में कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है। प्रधानमंत्री का उत्तराखंड आगमन स्थानीय निवासियों के लिए उत्साहवर्धक रहता है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय में उत्तराखंड बसता है। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद 2 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाएं उत्तराखंड में शुरू हुई है। इन सभी कार्यों को लेकर लोगों में काफी जोश है। इसलिए देवभूमि उत्तराखंड के लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्साहित रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि के लोगों को अपना परिवार मानते हैं और उत्तराखंड के लोग भी उन्हें परिवार की तरह चाहते हैं। कहा कि इस समय चुनाव का दौर चल रहा है, उन्होंने सभी के लिए बेहतर ढंग से कार्य किए हैं और अब हम सभी लोगों को उन्हें समर्थन देने की बारी है। कहा कि उत्तराखंड की पांचो सीटों पर कोई मुकाबला नहीं है। इस बार लोग दलों और पार्टीयों से ऊपर उठकर लोकसभा की पांच सीटों पर भारी बहुमत देंगे एवं नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, जमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पवार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिला महामंत्री महिला मोर्चा अनीता प्रधान, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा वीरभद्र निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, पुनीता भंडारी, निवर्तमान पार्षद विकास तेवतिया, शिवकुमार गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र अग्रवाल, इंद्र कुमार गोदवानी, रिंकी राणा जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, पुष्पा धयानी, रोमा सहगल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *