ब्यूरो रिपोर्ट ,
ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले व वरिष्ठ भाजपा नेता जय प्रकाश कोठारी पंचतत्व में विलीन हो गए हैं वह 47 वर्ष के थे । शनिवार को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली । सोमवार को मुनि की रेती के पूर्णानंद घाट में उनको नम आंखों से विदा किया। टिहरी जिले के मुनिकीरेती निवासी जय प्रकाश कोठारी ने उत्तराखंड राज्य में अहम भूमिका निभाई थी।
वर्तमान में वह टिहरी जिले के भाजपा प्रवक्ता थे । वह पूर्व में गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भी रहे तथा कर्मचारियों के हितों के लिए भी कई आंदोलन करें। नरेंद्रनगर के विधायक व कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने जयप्रकाश कोठारी के निधन पर गहरा शोक जताया है । उन्होंने कहा कि उनकी कमी भाजपा परिवार को जीवन भर खलेगी।नगरपालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा हमने अपना दोस्त और भाजपा का निर्भीक सिपाही खो दिया है वो हमेशा पार्टी के लिए संघर्षशील रहे और उनके संघर्ष को कभी भुलाया नही जा सकता। वो सदैव हमारे दिलों में रहेंगे । सांसद प्रतिनिधि दिनेश कोटियाल ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है । कहा कि जय प्रकाश उनके सुख-दुख के साथी थे। इस दौरान राज्यमंत्री भगत राम कोठारी,प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, समाजसेवी बचन पोखरियाल ,मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती, जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, जिला महामंत्री नलिन भट्ट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, पूर्व पालिका अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल , जिला प्रवक्ता धूमन थलवाल,जिला कोषाध्यक्ष भगवती रतूड़ी,पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत,विनय उनियाल ,कॉग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, हुक्म भण्डारी, विजय कपटियाल, धर्मेंद्र कुड़ियाल,अनिल बहुखंडी, ,प्रेमदत्त सेमवाल , योगेश राणा, अनुराग पयाल ,सुरेन्द्र कुलियाल, अमित वत्स, आशुतोष शर्मा,राकेश संगर, राकेश भट्ट सुनील कंडवाल ,सचिन रस्तोगी, गजेन्द्र पंवार , रोहित गोड़ियाल, सुभाष चौहान, बिल्लू चौहान,आशीष कुकरेती, मनीष कुकरेती , राजू थलवाल, विक्रम मोहन कोठारी, राकेश पुरी, सन्दीप पैन्यूली, वैभव थपलियाल, मनोज बिष्ट, अजय रमोला, गजेंद्र सजवाण, विनोद सकलानी, अजय उनियाल,आदि ने शोक जताया । आज उत्तराखंड आंदोलनकारी जय प्रकाश कोठारी अब हमारे बीच नही रहे न्यूज 13 इनको अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
