लद्दाख बॉर्डर में तैनात उत्तराखंड का लाल हुआ शहीद

लद्दाख बॉर्डर पर तैनात वीर भूमि उत्तराखंड के 24 वर्षीय जवान देव बहादुर शहीद हो गए । वह किच्छा के गौरी कला के रहने वाले थे । शहीद जवान देव बहादुर की शहादत की खबर पर पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है । जानकारी के अनुसार शहीद जवान देव बहादुर शनिवार रात्रि को गस्त पर थे । तभी उनका पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया और जोरदार धमाके में वह शहीद हो गए। शहीद देव बहादुर 2016 में भारतीय सेना के 6 /1 गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। रात्रि करीब 11 बजे घटना की जानकारी परिजनों को मिली । शहीद के भाई भी वर्तमान में ग्वालियर में सेना में तैनात हैं।

सूत्रों के अनुसार आज पार्थिव शरीर उनके आवास में पहुंचने की संभावना है । प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किच्छा निवासी देव बहादुर लेह लद्दाख में शहीद हुए जवान को नमन किया है । उन्होंने कहा कि देश रक्षा के लिए हमारे जवान ने बलिदान दिया है ईश्वर इनके परिजनों को दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें । राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ हर संभव मदद के लिए खड़ी है । वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भी शहीद जवान देव बहादुर की शहादत को नमन करते हुए कहा कि उनका अगमय बलिदान हमेशा अमर व प्रेरणा स्रोत रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *