आजादी से अब तक गांव में नही पंहुची बिजली
आज हम बताते हैं आपको एक ऐसे गांव की कहानी जो आजादी से पहले बस तो गया था लेकिन वहां मूलभूत सुविधाएं आज भी नहीं पहुंच पाई । भले ही भारत देश डिजिटल युग में जी रहा हो लेकिन यहां के लोगों ने अपने घर में टेलीविजन आज तक नहीं देखा ।
यह है पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक में लक्ष्मणझूला से मात्र 4 किलोमीटर दूर बसा धोतिया गांव, जहां आज भी रहने वाले करीब 14 परिवार पुराने युग में जीने को मजबूर है । गांव के गौतम सिंह बेहतर जिंदगी जीने का ख्वाब पाले अब उम्र दराज हो चुके हैं अब उन्हें फिक्र है तो अपने बच्चों की क्योंकि उन्होंने तो किसी तरह विकास की आस में अपनी जिंदगी गुजार दी लेकिन उनके बच्चों के लिए आने वाला कल सुनहरा हो इसके लिए अब वे सरकार से मांग कर रहे हैं की या तो उन्हें यहां से विस्थापित कर दिया जाए या उनके गांव में भी अन्य कस्बों की तरह सड़क और बिजली की सुविधा दी जाए । गांव के सोहन सिंह का कहना है कि गांव का दुर्भाग्य यह है कि धोतिया गांव जहां बसा है उसे 1983 में राजाजी पार्क बनने पर उसमें शामिल कर लिया गया अब वह राजाजी पार्क के टाइगर जोन में शामिल है जिस कारण वन विभाग सड़क और बिजली की अनुमति नहीं देता
ऐसा नहीं है कि गांव वालों ने सड़क और बिजली के लिए संघर्ष नहीं किया धोतिया गांव के पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन सिंह बिष्ट सुविधाओं के लिए हाई कोर्ट तक गए लेकिन तब पार्क के अधिकारियों ने उन्हें लिखित आश्वासन देते हुए कहा कि उनके गांव को विस्थापन करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आज तक पूरी नहीं हुई
ऐसे में गांव के सुखपाल नेगी का कहना है कि उन्हें नगर पंचायत में शामिल तो कर लिया गया लेकिन यह भी मात्र छलावा ही लगता है क्योंकि सुविधाएं अभी तक गांव तक नहीं पहुंची हमे रात में सौर ऊर्जा के भरोसे रहना पड़ता है बच्चों के भविष्य के लिए गांव वाले अब फिर से एकजुट होते नजर आ रहे हैं गांव के लोगों का कहना है कि पार्क में ही बसे कई गांव को बिजली और सड़क दे दी गई लेकिन उनके साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है यह उनकी समझ से परे है क्योकि सरकार द्वारा कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रहीं है । बिजली न होने से हमने आज तक कोई भी बिधुत उपकरण नहीं खरीदे ।
हमे ऐसा लगता है हम देश आजादी से पहले के भारत मे रह रहे है । वहीं सभासद जितेंद्र धाकड़ का कहना है कि पंचायत ने राजस्व भाग पर ईट के खडंजे से सड़क बनाई थी और आगे भी विकास कार्य करते रहेंगे नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल का कहना है कि पूर्व में विधुत लाइन का प्रस्ताव बनाया था लेकिन पार्क के कड़े नियमों से वह नहीं हो पाया ।पर्याप्त बजट होने पर सौर ऊर्जा का बड़ा प्लांट लगाया जाएगा ।