ऋषिकेश में आज उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार और संगठन महामंत्री जयदीप भट्ट ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक मुहिम चलाएगा और इसमें बड़ी संख्या में युवाओं को दल से जोड़ा जाएगा इसके लिए ग्राम प्रधानों को पत्र भी लिखे गए हैं ताकि उन्हें उत्तराखंड क्रांति दल से जोड़ा जा सके उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पवार ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद ही यहां पर भ्रष्टाचार का काफी बोलबाला रहा है लेकिन अब उत्तराखंड क्रांति दल भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम चलाने जा रहा है उन्होंने कहा कि जल निगम के एमडी रहे भजन सिंह के खिलाफ कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए उनके पारिवारिक सदस्यों के बैंक खातों का भी परीक्षण सरकार को करना चाहिए हालांकि सरकार ने जांच शुरू कर दी है लेकिन जांच निष्पक्ष होगी इसका भरोसा उत्तराखंड क्रांति दल को नहीं है इसके लिए उत्तराखंड क्रांति दल सड़कों पर उतरने की रणनीति भी बना रहा है वही उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री जयदीप भट्ट का कहना है कि संगठन को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड ग्राम पंचायतों के करीब 15000 ग्राम प्रधानों को पत्र भेजकर संगठन से जुड़ने की अपील की है क्योंकि सभी लोग सरकार से त्रस्त हैं पहाड़ों में न तो बेहतर सड़कें हैं ना ही शिक्षा और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था है इसलिए अब उत्तराखंड क्रांति दल सभी लोगों को साथ लेकर संगठन को मजबूत करते हुए सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी