ब्यूरो रिपोर्ट – ढालवाला में अंतरास्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह समारोह ढालवाला चौदह बीघा के एक वैडिंग पॉइंट में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि
महिलाएं देश के सभी पदों पर आसीन होकर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। संसार की कल्पना बिना महिला शक्ति के नहीं की जा सकती ।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व छात्राओं को सम्मानित किया गया।. इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, जिला उपाध्यक्ष नलिन भट्ट, सांसद प्रतिनिधि दिनेश कोटियाल, जिला प्रवक्ता धूमन थलवाल,महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बीना जोशी, पुष्पा ध्यानी, शशि कंडारी, राजकुमारी जखमोला, कमलेश थलवाल, सरोज कुकरेती, रोशनी राणा, सोनू भट्ट, बीना बिष्ट, शैला खंडूरी, दीपा भट्ट, कोमल जोशी, सुनीता खंडूरी, बिन्नू चौहान, सुंदरी बिजल्वाण, निर्मला पयाल, दर्शनी भंडारी, मीनू गोड़ियाल , गोपाल चौहान, मनीष डिमरी वीरेंद्र चौहान, राजू थलवाल, गजेंद्र सजवाण, सुभाष चौहान ,मनोज बिष्ट, युगल ध्यानी उपस्थित रहे ।