रायवाला पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल


ब्यूरो रिपोर्ट- उत्तराखंड मित्र पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है
थाना रायवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेल्पलाइन नंबर 7217541153 पर रविवार को एक कॉल प्राप्त हुई जिसमें कॉलर राजेश अग्रवाल पुत्र बंशीधर अग्रवाल निवासी उमा विहार कॉलोनी हरिपुरकलां ने थाना रायवाला को सूचना दी गयी कि उनके पड़ोस में एक व्यक्ति आकाश लांबा पुत्र विजय कुमार लांबा की मृत्यु हो गई है उस व्यक्ति के माता-पिता एवम अन्य परिजन दिल्ली में रहते हैं बुजुर्ग होने व कोविड-19 के संक्रमण के चलते अंतिम संस्कार करने के लिए नहीं आ सकते जिस कारण उक्त व्यक्ति का अन्तिम संस्कार नहीं हो पा रहा है। सूचना मिलते ही थाना रायवाला के चीता कर्मचारी गणो के द्वारा अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बिना कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मृतक व्यक्ति का हिन्दू रीति रिवाज से स्वयं अन्तिम संस्कार किया गया। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर मिलने वाली सभी सूचनाओं पर जल्द ही जनमानस की सहायता की जा रही है
रायवाला पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की लोगों व प्रतिनिधियों ने जमकर तारीफ की


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *