ब्यूरो रिपोर्ट – इस समय पूरा राज्य कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। ऐसी विषम परिस्थिति में कई समाजसेवी व सामाजिक संगठनों ने मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं मुनिकीरेती के कई समाजसेवियों द्वारा भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को बाईपाइप, नेबुलाइजर और ऑक्सीमीटर दिए । मंगलवार को मुनीकीरेती स्थित ऋषिलोक जीएमवीएन गेस्ट हाउस में बने कोविड केयर सेंटर के प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉक्टर जगदीश जोशी को बाईपाइप, नेबुलाइजर और ऑक्सीमीटर के साथ अन्य जरूरी सामान क्षेत्र में कोविड मरीजों के इलाज के लिए दिए गए । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार हर संभव प्रयास कर रही है बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से इस समय राज्य में कोरोना संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है वही तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है कोरोना काल मे मदद के लिए आगे आए समाजसेवियों की सुबोध उनियाल ने जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस समय एक दूसरे की सहायता करके ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान देने वालों में मनीष डिमरी ने एक लाख रूपए की 1 बाईपाईप मशीन, 5 नेबुलाइजर एवं कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों के लिए 10 दिनों तक फल व जूस का सहयोग दिया
दिनेश प्रसाद सेमल्टी द्वारा 1 लाख 74 हजार रूपए की 2 बाईपाईप मशीन, 20 ऑक्सीमीटर और 10 नेबुलाइजर का सहयोग दिया
रविंद्र असवाल ने 63 हजार रूपए की बाईपाईप मशीन व अन्य सहयोग दिया
स्वामी नारायण आश्रम के मैनेजर सुनील भगत की ओर से 70 हजार रूपए की बाईपाईप मशीन और अन्य जरूरी समान का सहयोग किया गया।