वार्षिकोत्सव एवं छात्र संघ सांस्कृतिक समारोह आयोजन


डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—

डोईवाला–शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं छात्र संघ सांस्कृतिक समारोह 2021 22 की श्रृंखला में आज महाविद्यालय के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बृज भूषण गैरोला उपस्थित हुए।

उन्होंने कहा कि महा विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है तथा आने वाले समय में महाविद्यालय के विकास में वे पूर्ण सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम में मां सरस्वती की आराधना के उपरांत स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल ने कॉलेज द्वारा किए गए कार्य एवं उपलब्धियों की आख्या प्रस्तुत की ।

विधायक व मुख्य अतिथि बृज मोहन गैरोला द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। तथा छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक पुरी ने आख्या प्रस्तुत की ।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की गई। उसके उपरांत क्रीड़ा के लिए निधि रावत व आयुष को सम्मानित किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर अफरोज इकबाल, एन सी सी के लिए आसिफ, डॉक्टर वल्लरी कुकरेती एन एस एस के लिए आल राउंडर सिद्धांत बहुगुणा,एन एस एस अधिकारी डॉक्टर अंजली वर्मा, डॉक्टर नूर हसन को सम्मानित किया गया ।

रोवर्स रेंजर के लिए शुभम भारती, डॉक्टर बलूरी को सम्मानित किया गया । धरोहर पत्रिका का विमोचन करने के उपरांत संपादक मंडल में डॉक्टर डी एन तिवारी, डॉक्टर नैथानी, डॉक्टर पल्लवी मिश्रा वा डॉक्टर रेखा नौटियाल को दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा , विक्रम सिंह नेगी,प्रो के डी पुरोहित,प्रो एम एस रावत ,विनय कंडवाल, अशोक कुमार ,नरेंद्र सिंह नेगी सिपेट से बृजेश कुमार,सोनू गोयल ,प्रदीप नेगी,हिमांशु राणा, संदीप नेगी, रोहित क्षेत्री, मनीष यादव, अभिभावक संघ अध्यक्ष सुनील कुमार , समस्त प्राध्यापक , राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवी एन सी सी के कैडेट्स रोवर रेंजर्स पुरातन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *