पंचायत सदस्य द्वारा जरूरतमंदों की जा रही है मदद…
डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट
डोईवाला के रैनापुर ग्राम सभा के घमंड पुर की क्षेत्र पंचायत सदस्य कुमारी मानसी खत्री द्वारा अपने क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री जैसे आटा ,दाल ,चावल, चीनी, नमक,तेल ,साबुन, बिस्किट आदि वितरण की गई।
मानसी खत्री ने बताया कि कोरोना माहामारी की वजह से कई परिवारों को आज भी आर्थिक स्थिति पूरी तरह ठीक नही हुई है। परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने,मुखिया का बेरोजगार हो जाने के कारण कई मध्यम वर्गीय परिवार वर्तमान की इस मंहगाई में कई प्रकार की आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। नव ज्योति जन कल्याण की अध्यक्षा सुशीला खत्री द्वारा कई क्षेत्रों में ऐसे परिवारों को चिन्हित कर सहायता प्रदान की जा रही है, समिति के सहयोगी विनय ब्रह्मचारी व मानसी खत्री द्वारा लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है।