डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:–
नगर पालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट का स्थानांतरण होने से जनप्रतिनिधियों में जताया रोष।
डोईवाला नगर पालिका में 10 माह के भीतर 4 अधिशासी अधिकारियो के ट्रांसफर होने से रुका नगर का विकास।
डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट का मात्र 1 माह के कार्यकाल के बाद ही स्थानांतरण होने से नगरपालिका के तमाम सभासदों में जहां शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश में है, तो वहीं क्षेत्र के लोग भी डोईवाला के विकास को अवरुद्ध करने का आरोप शासन प्रशासन पर लगा रहे हैं।
डोईवाला नगर पालिका में 10 माह के भीतर विचार अधिशासी अधिकारियों के स्थानांतरण होने से लोगों में बेहद गुस्सा है, और नगरपालिका के तमाम सभासद भी सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। पालिका के तमाम सभासदो ने अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि डोईवाला नगर का विकास पहले से ही अवरुद्ध है लेकिन लगातार अधिकारियों के ट्रांसफर करने से भी पालिका के काम नहीं हो पा रहे हैं।
नगर पालिका के वार्ड गौरव मल्होत्रा ने कहा कि शासन और प्रशासन को नगर पालिका में एक स्थाई अधिशासी अधिकारी देना चाहिए, ताकि नगर के विकास को गति मिल सके और लोगों के काम भी प्रभावित ना हो।