डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—–
डोईवाला : नगर पालिका के लंबित कार्यों के निर्वाहन की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
डोईवाला। नगर पालिका परिषद डोईवाला के सभासदों द्वारा सोमवार को राज्य के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से की पालिका क्षेत्र में लंबित कार्यों के निर्वाहन की मांग।
दरअसल कुछ दिन पूर्व नगर पालिका में कार्यरत अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट का स्थानांतरण हो गया जिससे पालिका क्षेत्र के कई कार्य लंबित हो गए है। साथ ही नगर पालिका डोईवाला में नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी के अभी तक पदभार ग्रहण न करने से क्षेत्र के आवश्यक व विकास कार्य पुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।
जिसको लेकर के डोईवाला नगर पालिका परिषद के सभासदों द्वारा कैबिनेट मंत्री से गुहार लगाई की तत्काल नव नियुक्त अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी को पदभार दिया जाए।
सभासद गौरव मल्होत्रा ने बताया की नगर पालिका में बीते 10 महीनों में चार अधिशासी अधिकारी बदल चुके हैं जिस कारण पालिका क्षेत्र का विकास कार्य बहुत ही पीछे चल रहा है। कहा की जल्द से जल्द नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी को पदभार ग्रहण कराया जाए और लंबित कार्यों का निर्वहन हो। जोकि स्थानीय जनता के हित में अत्यंत आवश्यक है।
इस दौरान सभासद मनीष धीमान, बलबीर सिंह, नागेंद्र सिंह, भारत भूषण कौशल आदि उपस्थित थे।