54 पव्वे शराब के साथ एक गिरफ्तार
न्यूज़ 13 रायवाला।
रायवाला :—नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए रायवाला पुलिस ने क्षेत्र में शराब तस्करों के ठिकानों पर दी तभी एक आरोपी को 54 पव्वे देसी शराब के साथ किया गिरफ्तार
रायवाला पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए क्षेत्र में शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस टीम ने पुराने ओवर ब्रिज के पास से एक स्कूटी सवार युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली। जिसके पास से पुलिस ने एक सफेद कट्टे में 54 पव्वे देसी शराब बरामद की। पकड़े गए आरोपी की पहचान आवेश राजपूत पुत्र किशन राजपूत निवासी रायवाला के रूप में हुई है। वहीं पुलिस टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उच्च न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। इस दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल दिनेश महर, प्रदीप गिरी और कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।