डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी
डोईवाला। जूनियर हाई स्कूल के बाहर से मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में अरफा तरफी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय व्यक्तियों का कहना है की वह व्यक्ति सुबह करीब 11 बजे तक जीवित था और वही स्कूल किनारे देखा गया था। परंतु लगभग 12 से 2 के बीच में उसकी मृत्यु हुई होगी।
शव पर कोई झखम या चोट के निशान नही थे। अनुमान ही को वह व्यक्ति कोई मजदूर था और किसी तारकोल की साइट पर काम कर रहा था।
मौत का कारण अभी भी अनजान है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही मामले की तब्तिश में जुट गई।