डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला : भानियावाला की नहर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
डोईवाला। भानियावाला स्थित सपेरा बस्ती के पास से सोमवार दोपहर को मिला व्यक्ति का शव,
शव मिलने से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दून पब्लिक स्कूल के नजदीक नहर से संदेश पंवार पुत्र शमशेर पंवार निवासी अपर जॉली का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई।
जौलीग्रांट चौकी प्रभारी एसआई मुकेश डिमरी ने बताया कि मृतक की आयु लगभग 30 वर्ष के आसपास की होगी। मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र न मिलने से शिनाख्त में काफी कठिनाइयां हुई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है, साथ ही मामले की जांच पड़ताल जारी है।
Post Views: 445