डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला। सोमवार सुबह क्षेत्र के झबरावाला गांव के निवासी सरदार चतर सिंह के निवास से उनकी गाय गायब थी, जब उन्होंने छानबीन की तो पता चला की एक गुलदार उनकी गाय को उठाकर ले गया है।
जहां से कुछ ही दूरी पर गाय का शव मिला, जिस पर गुलदार के द्वारा कई प्रहार किए गए थे तथा गाय को लगभग दो हिस्सों में बाट दिया था। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान समेत झबरावाला रेंजर व जंगलात की टीम मौके पर पहुंची।